मुंडावर, किशन सांवरिया राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर मुंडावर की ओर से आईआईटी में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले आदित्य गोठवाल पुत्र श्री राजेश गोठवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन की ओर से साफा पहनाकर, उपहार भेंट कर और मिठाई खिलाकर आदित्य का अभिनंदन किया गया।
समारोह में संघ के जिला सभाध्यक्ष श्री कर्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोहर लाल सांवरिया, मेघवाल विकास समिति मुंडावर के अध्यक्ष श्री दुलीचंद, राज्यस्तरीय सम्मानित शिक्षक श्री उदयभान सिंघल, श्री कुलदीप सिंह, श्री राम कुमार, श्री हरिसिंह, श्री राजेंद्र सिंघल, श्री जवाहर लाल सांवरिया, श्री महिपाल, श्री राकेश, श्री मनोज, श्री हंसराज मेहरा एवं श्री दीनदयाल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री राजेश गोठवाल, जो स्वयं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर मुंडावर के ब्लॉक अध्यक्ष हैं, ने समारोह में उपस्थित सभी शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल आदित्य की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।