संवाददाता==अनिल बजाज मुंडावर
कहते हैं कि चिलचिलाती गर्मी के अंदर प्यासे को अगर दो बूंद पानी मिल जाए तो समझो कि जैसे स्वर्ग मिल गया हो।निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को इस चिलचिलाती तपती गर्मी में शरबत का मीठा पानी पिलाकर कलेजे को ठंडक देने का कार्य किया।बताया कि आज एकादशी के दिन मीठे पानी पिलाने से विशेष पुण्य मिलता है आज जगह जगह पर लोगों ने इस पुण्य कमाने का कार्य किया। और एक अपील और भी की बताया कि इस तपती गर्मी में पक्छीयो के लिए भी हमने छायादार पेड़ों में परिंडे बांधकर प्रत्येक दिन उनमें पानी डालकर इन बेजुबान जानवरों के लिए हम पानी की व्यवस्था करते हैं।और लोगों को भी इस नेक कार्य में शामिल होने का आग्रह करते हैं।आज इस ठंडा शरबत के पानी की छबील लगाकर राहगीरों को पानी पिलाने के इस नेक कार्य में शामिल रहे मनोज ,दिनेश,राजपाल,हनुमान,राहुल,दिलराज मीणा,जगदीश,आदि अनेकों लोगों ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया।