अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत 242 यात्रियों की स्मृति में मुण्डावर शमशान घाट पर पौधारोपण, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

मुण्डावर (जिला खैरथल-तिजारा)। अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले 242 यात्रियों की स्मृति में मुण्डावर शमशान घाट परिसर में पौधारोपण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नागरिकों की पहल पर किया गया, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर हुकम चंद मीणा, दिलीप कुमार मीणा, अंकित मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सेवा का संदेश देने वाला बताया।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज को झकझोरती हैं, बल्कि यह भी याद दिलाती हैं कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी सामूहिक संवेदना कितनी आवश्यक है। साथ ही, ऐसे आयोजनों से जनमानस को जागरूक करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने का संदेश भी मिलता है।

यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक भावनात्मक पहल बनकर उभरा, जो न केवल दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, बल्कि समाज को जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील बनने की प्रेरणा भी देता है।


अजीजपुर में दलित परिवारों पर हमला: 70 हमलावरों का तांडव, पुलिस पर पक्षपात का आरोप मजदूर विकास फाउंडेशन ने पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र






 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above