भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र, आज मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया गया और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वसम्मति से कदम उठाने पर बल दिया गया।
मैंने इस बैठक में भाग लेते हुए राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, और देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। राजस्थान का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और राष्ट्रसेवा हेतु पूर्णतः समर्पित है।
हम सब मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर, एकता, शांति और संकल्प के साथ देशहित में इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे।
- टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा



