आजाद समाज पार्टी ने सतवीर सिंह को खैरथल जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

0

खैरथल, 19 मई 2025: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए श्री सतवीर सिंह को खैरथल जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना (उ.प्र.) से सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद के दिशा-निर्देशन में की गई है।
पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्री सतवीर सिंह की नियुक्ति बहुजन समाज के हित में संगठन को मजबूत करने तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

प्रदेश स्तर पर इस नियुक्ति को प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी, सह प्रभारी धर्मेन्द्र जाटव एवं प्रदेश अध्यक्ष अमरचन्द हरसोलिया की स्वीकृति के साथ जारी किया गया है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश जोया ने इस नियुक्ति पर श्री सतवीर सिंह को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे संगठन को खैरथल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

आजाद समाज पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन समाज के हक़ों के लिए संघर्ष करना है। पार्टी निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने संगठन को सक्रिय करने में जुटी हुई है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)