महाबोधि महाविहार से लौटे श्रमणों का भव्य स्वागत समारोह 25 मई को खैरथल में

0

खैरथल (राजस्थान): बौद्ध समाज के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि बोधगया स्थित महाबोधि महाविहार से धम्म प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे अलवर और नवगठित खैरथल जिले के श्रमणों, उपासकों और उपासिकाओं का स्वागत-सत्कार समारोह आगामी रविवार, 25 मई 2025 को प्रातः 10 बजे जाटव भवन, खैरथल (हरसोली रोड) में आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम धम्म भूमि खैरथल एवं समस्त बौद्ध अनुयायियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के समर्पित साधकों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए जाएंगे तथा महाबोधि महाविहार की आगामी धम्म गतिविधियों और योजनाओं पर विस्तृत विमर्श भी होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल स्वागत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अवसर धम्म को समाज में गति देने, संगठन को सशक्त बनाने, और बौद्ध मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प का भी प्रतीक होगा। चर्चा का प्रमुख केंद्र यह रहेगा कि कैसे धम्म, समता, करुणा और मैत्री के सिद्धांतों के अनुरूप सामाजिक जागरूकता को और अधिक संगठित किया जा सके।

धम्म अनुयायियों से अपील है कि वे समय पर पहुँचकर इस सामूहिक चेतना के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और सम्यक दृष्टि, सम्यक वाणी और सम्यक कर्म के पथ पर चलने का संकल्प दोहराएँ।

जय भीम | नमो बुद्धाय।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)