सचिन पायलट का केंद्र पर तीखा वार: अमेरिका के जरिए सीजफायर की घोषणा पर सरकार स्पष्ट करे रुख

नई दिल्ली, 11 मई -- कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 22 अप्रैल के आतंकी हमले को भारत पर "सीधा आक्रमण" बताया और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर गर्व जताया।

पायलट ने कहा, “हमारी सेना की बहादुरी पर हमें गर्व है, लेकिन इस हमले के बाद जिस तरह सीजफायर की बात सामने आई, वह चिंता का विषय है।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय संवाद नहीं चल रहा है, तो सीजफायर की घोषणा अमेरिका के जरिए क्यों हो रही है? क्या यह भारत की विदेश नीति की कमजोरी दर्शाता है?

उन्होंने यह भी कहा कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से बमबारी हो रही है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। इससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

सचिन पायलट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता। सरकार को चाहिए कि वह देश की जनता के सामने अपनी नीति और कूटनीतिक स्थिति को साफ़ करे।”

पायलट के इस बयान को जहां राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर कांग्रेस की मुखरता माना जा रहा है, वहीं यह सरकार के लिए राजनीतिक दबाव भी बढ़ा सकता है।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above