![]() |
थाना किशनगढ़बास क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आमजन से शिनाख्त में सहयोग की अपील की |
किशनगढ़बास (खैरथल-तिजारा): किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव झिरंडिया के जंगल में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी किशनगढ़बास मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
शव की स्थिति और प्रारंभिक जांच:
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 35-45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।शिनाख्त का प्रयास जारी:
पुलिस द्वारा आसपास के गांवों में शव की फोटो और विवरण साझा किए जा रहे हैं, ताकि पहचान हो सके। थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।पुलिस की अपील:
किशनगढ़बास थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लापता है या मृतक के संबंध में कोई जानकारी है, तो वे तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:• पुलिस कंट्रोल रूम, खैरथल: 01460-294100
• थानाधिकारी किशनगढ़बास: 9413341307
सुरक्षा के लिए सतर्क रहें:
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।झिरंडिया गांव में खेतों में मिला नग्न अवस्था में अधजला शव, एसिड अटैक और हत्या की आशंका से सनसनी