मृतक की पहचान नहीं, मुँह और गुप्तांगों पर डाला गया एसिड, हाथ की कलाई कटी हुई, गले में मिला फंदा
झिरंडिया,खैरथल-तिजारा | 4 मई 2025 खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिरंडिया गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब खेतों में एक नग्न अवस्था में अधजला शव बरामद हुआ। मृतक के मुँह और गुप्तांगों पर एसिड डाला गया था, हाथ की कलाई कटी हुई पाई गई और गले में फंदा होने से निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस जघन्य अपराध से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सुबह ग्रामीणों को खेत में मिला शव
घटना की सूचना सबसे पहले ग्रामीणों को सुबह लगभग 7 बजे मिली, जब कुछ लोग खेतों की ओर गए। नग्न और अधजले शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बिना समय गंवाए किशनगढ़ बास थाना पुलिस को सूचित किया।
पुलिस और विशेष दल ने किया मौका मुआयना
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और विशेष जांच दल (FSL टीम) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अपराध स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या को छुपाने के लिए शव को जलाने और पहचान मिटाने की मंशा सामने आ रही है।
हत्या, बलात्कार या ऑनर किलिंग? पुलिस के लिए चुनौती
मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे बलात्कार, ऑनर किलिंग या निजी रंजिश जैसे पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। एसिड से चेहरा और गुप्तांग जलाने का तरीका यह दर्शाता है कि आरोपी ने पीड़ित की पहचान छिपाने की कोशिश की।