भिवाड़ी पुलिस ने फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की ऑनलाइन सट्टा ठगी करने वाले 21 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

भिवाड़ी (राजस्थान), 8 मई 2025: राजस्थान के भिवाड़ी जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टपूकड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 ऑनलाइन सट्टा ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी वेबसाइट्स के जरिए करोड़ों रुपए की साइबर ठगी में लिप्त थे और एक कॉल सेंटर के माध्यम से पूरे देश में लोगों को ठग रहे थे।

ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट के जरिए सट्टेबाजी और ठगी

गिरोह fairplay.com, reddybook.blue, reddybook.com, reddyanna.com जैसी वेबसाइट्स पर भ्रामक विज्ञापन देकर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कसीनो और लॉटरी जैसे खेलों में ऑनलाइन सट्टा लगवाता था। इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके आरोपी लोगों से पैसे वसूलते और उन्हें हेरफेर किए गए खेल परिणाम दिखाकर हार का शिकार बनाते थे।

कॉल सेंटर बना था साइबर ठगी का अड्डा

टपूकड़ा के त्रेहान विवांता रेजीडेंसी के फ्लैट नं. 44/एफ-1 में एक फर्जी कॉल सेंटर बनाया गया था, जहाँ से ठगी का संचालन हो रहा था। सूचना मिलने पर साइबर थाना भिवाड़ी, जिला स्पेशल टीम और टपूकड़ा पुलिस द्वारा फ्लैट पर छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

बरामदगी और गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 15 लैपटॉप, 62 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 4 वाई-फाई राउटर जब्त किए हैं। ये सभी उपकरण सट्टा गतिविधियों में प्रयोग हो रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

जान मोहम्मद, चमन श्रीवास्तव, शुभम गौतम, सारूप, नासिर हुसैन, शुभो बनर्जी, मिनहाज आलम, अब्दुल मोईन, अफसर, मो. सम्स अगाज, अमजद खान, साहुन, जमशेद, सुरेन्द्र, नोमान, रिजवान आलम, अबु बकर सुभानी, मुस्ताक, साहिल खान, मोहम्मद आदिल, आस मोहम्मद।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतुल साहू, वृत्ताधिकारी श्री शिवराज सिंह (RPS) और थानाधिकारी श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई।

विशेष टीम में कानि. संदीप (818), कानि. खुशीराम (435), और कानि. रजत (684) की अहम भूमिका रही।

भविष्य की कार्यवाही और अनुसंधान जारी

पुलिस के अनुसार, इस ऑनलाइन सट्टा रैकेट के सरगना अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above