टीका राम जूली ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान को बताया दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक

टीका राम जूली ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान को बताया दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक

दलित नेता के मंदिर जाने पर मंदिर "अपवित्र" होने की टिप्पणी पर विवाद

टीका राम जूली ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान को बताया दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक

राजस्थान में एक बार फिर जातिगत भेदभाव को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ज्ञानदेव आहूजा ने दलित नेता और पूर्व मंत्री टीका राम जूली के मंदिर में जाने को "मंदिर की अपवित्रता" करार देते हुए, गंगाजल से उसे शुद्ध कराने की बात कही।

इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए टीका राम जूली ने कहा:

“भाजपा नेता का यह बयान दलितों के प्रति भाजपा की संकीर्ण और भेदभावपूर्ण मानसिकता का परिचायक है। जब मैंने विधानसभा में दलितों की आवाज़ बुलंद की और छुआछूत के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, तब यह तकलीफदेह प्रतिक्रिया सामने आई।”

उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल उनकी व्यक्तिगत आस्था पर हमला है, बल्कि यह संविधान की भावना के विरुद्ध है और अस्पृश्यता जैसे अपराध को बढ़ावा देता है।

“क्या भगवान पर अब भाजपा नेताओं का ही अधिकार है?”

पूर्व मंत्री ने भाजपा की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा:

“क्या भाजपा दलितों से इतनी नफरत करती है कि हमें पूजा-पाठ करते देखना भी उन्हें बर्दाश्त नहीं होता? क्या अब भगवान भी भाजपा नेताओं की जागीर हो गए हैं?”

टीका राम जूली ने मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से स्पष्ट बयान की मांग की:

“मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को साफ करना चाहिए कि क्या वे इस बयान का समर्थन करते हैं? क्या भाजपा दलितों के मंदिर जाने को अब भी अपराध मानती है?”

समाज को तय करना होगा कि वह किस सोच के साथ खड़ा है

टीका राम जूली ने कहा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज के सम्मान का है। अगर ऐसे बयानों का विरोध नहीं किया गया, तो यह हमारे समाज को पीछे ले जाएगा।

“आज आवश्यकता है कि हम संविधान, समानता और समरसता की भावना के साथ खड़े हों — न कि छुआछूत की उस मानसिकता के साथ जो दलितों को अब भी दोयम दर्जे का नागरिक मानती है।”



अकबरपुर (अलवर): पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका
दलितों का अपमान नहीं सहेंगे: ताराचन्द खोयड़ावाल की चेतावनी, ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर तीखा प्रहार
प्रयागराज की दरगाह पर भगवा झंडा फहराना: धार्मिक भावना नहीं, साम्प्रदायिक गुंडागर्दी
पेड़, पानी और जीवन: तेलंगाना के जंगल कटाई मामले में न्यायपालिका का सख्त रुख और 'पर्यावरण बचाओ' का संदेश

प्रगति न्यूज़ | विशेष रिपोर्ट


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above