अकबरपुर (अलवर), 7 अप्रैल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर सोमवार को अकबरपुर कस्बे में लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने आहूजा के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर अपमानजनक है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने वाला भी है। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक विरोध में मर्यादा का उल्लंघन करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से मांग की कि ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसे बयानों पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
गौरतलब है कि ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने बार-बार ऐसे बयानों की आलोचना की है और राजनीतिक मर्यादा बनाए रखने की मांग की है।
(रिपोर्ट: प्रगति न्यूज़)