राजभवन श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग: अमित शाह ने संभाली कमान, आतंकवाद पर कड़ा रुख

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | 23 अप्रैल 2025

पहालगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इस बैठक में हालिया आतंकी घटनाओं, विशेषकर TRF (The Resistance Front) से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई।

गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह खुद ऑपरेशन मॉनिटरिंग सेल से लगातार संपर्क में हैं और हर कार्रवाई पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस को समन्वय के साथ तेज़ एक्शन प्लान पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहालगाम हमला जिसमें कुछ निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की जान गई, उसके बाद केंद्र ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above