कम्पनी के कैमिकल युक्त जल से दलित किसान फसल बर्बाद,प्रशासन मौन आत्महत्या की दी चेतावनी

कम्पनी के कैमिकल युक्त जल से दलित किसान फसल बर्बाद,प्रशासन मौन आत्महत्या की दी चेतावनी

गाँव गैलपुर, टपुकड़ा (राजस्थान): एक किसान द्वारा कजारिया सिरेमिक्स  लिमिटेड कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। किसान दिनेश पुत्र श्री हुकम सिंह ने फैक्ट्री के कैमिकल युक्त दूषित जल को जानबूझकर खेतों में छोड़ने का आरोप लगाया है, जिससे उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है।


किसान दिनेश का कहना है कि कंपनी पिछले कुछ वर्षों से गाँव गैलपुर में टाइल्स निर्माण का कार्य कर रही है। उनकी खेती की ज़मीन फैक्ट्री से सटी हुई है। कंपनी द्वारा अवैध रूप से खेतों में जहरीला पानी छोड़ने से खेत की उपजाऊ मिट्टी खराब हो चुकी है, और अब उस पर कोई भी फसल नहीं हो रही है।


उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से इस बारे में बात की, तो उन्हें धमकाया गया और किसी तरह की सहायता देने से इंकार कर दिया गया। इस जल के प्रभाव से गेहूं और सरसों की पूरी फसल खराब हो चुकी है, जिससे उनके घर में खाने के लिए भी अनाज नहीं बचा।


किसान ने प्रशासन से अपील की है कि कंपनी को ऐसा करने से रोका जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी द्वारा ज़हरयुक्त जल खेतों में छोड़ना बंद नहीं किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

प्रशासन की चुप्पी और कंपनी की मनमानी के बीच किसान का जीवन संकट में है। क्या सरकार और स्थानीय प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करेगा या फिर एक और किसान की आहें अनसुनी रह जाएंगी?



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above