Alwar News: खंडहर को बनाया हेरिटेज स्कूल - धनमत खान की पहल की चारों ओर तारीफ

Alwar News: खंडहर को बनाया हेरिटेज स्कूल - धनमत खान की पहल की चारों ओर तारीफ

अलवर, लक्ष्मणगढ़ – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मणगढ़ के प्रधानाचार्य धनमत खान ने अपने संकल्प और दूरदृष्टि से विद्यालय की तस्वीर ही बदल दी है। कभी खंडहर जैसा दिखने वाला विद्यालय आज एक हेरिटेज लुक में नजर आता है, जिसकी सराहना स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी कर रहे हैं।

जनवरी 2021 में मिली जिम्मेदारी, बदली तस्वीर

जनवरी 2021 में जब धनमत खान ने विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद संभाला, तो परिसर की जर्जर हालत उन्हें बहुत खली। उन्होंने न केवल सरकारी बजट जुटाया, बल्कि जनसहयोग से भी धन एकत्रित किया और दो वर्षों तक विद्यालय के कायाकल्प में जुटे रहे।

खंडहर से हेरिटेज तक की कहानी

विद्यालय परिसर रियासत काल के एक किले में स्थित है। वर्षों से उपेक्षित यह भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका था। खान ने इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। 60 से अधिक दरवाजे, 40 से अधिक खिड़कियां और 100 सीलिंग फैन लगवाकर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। दीवारों की मरम्मत और पेंटिंग कर भवन को एक शानदार हेरिटेज लुक दिया गया।

विदेशी पर्यटक और फ़िल्म की शूटिंग

इस ऐतिहासिक भवन की सुंदरता इतनी बढ़ गई कि यहां हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर और बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की उपस्थिति में एक मोटिवेशनल फिल्म की शूटिंग भी हुई। विद्यालय के बच्चे भी इसमें शामिल हुए, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा।

परिणाम और नामांकन में बढ़ोतरी

विद्यालय का वातावरण इतना सुधर गया कि विद्यार्थियों की संख्या में 150 से अधिक की बढ़ोतरी हुई। जहां पहले नामांकन 350-375 के बीच था, अब वह 550 से अधिक हो चुका है। वहीं, कक्षा 8 से 12वीं तक का परिणाम लगातार शत-प्रतिशत रहा है।

पानी की समस्या का समाधान

जहां पहले खारे फ्लोराइड युक्त पानी से छात्र परेशान रहते थे, अब मीठे पानी की सप्लाई टैंकरों के जरिए की जाती है। स्कूल में नई टंकियां भी बनवाई गई हैं।

समाज के लिए एक मिसाल

धनमत खान ने यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति और समर्पण हो तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं। उनके प्रयासों से विद्यालय सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक धरोहर बन चुका है।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above