कोटकासिम नगरपालिका द्वारा पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने पर हुआ भव्य सम्मान समारोह, पत्रकारों का भी हुआ विशेष सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत सिंह यादव का भारी भीड़ के साथ किया गया जोरदार स्वागत 

जयबीर सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट (कोटकासिम), खैरथल-तिजारा।

कोटकासिम, 20 अप्रैल — कोटकासिम नगरपालिका की ओर से पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने के उपलक्ष्य में सैनी धर्मशाला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।


कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मपाल सैनी (व्याख्याता) द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं रामहेत सिंह यादव उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने की। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु एवं प्रेरक वक्ता गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का पावन सानिध्य भी प्राप्त हुआ।


नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का साफा, माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।


पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में नगरवासियों एवं नगरपालिका के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज को सनातन धर्म का प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि उनका आशीर्वाद पूरे क्षेत्र को दिशा प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने पंडित वेद प्रकाश शर्मा को राजनीति का चाणक्य बताते हुए भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

कार्यक्रम में पत्रकारों का भी हुआ विशेष सम्मान

समारोह का विशेष आकर्षण पत्रकारों का सम्मान रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवप्रकाश (कोटकासिम), जगमाल सिंह (नीमराना) एवं जयबीर सिंह (ब्यूरो चीफ, जयपुर भूमि समाचार पत्र) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कलमकारों के सम्मान को सभी ने सराहा और इसे सकारात्मक परंपरा की शुरुआत बताया।

 विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल उर्फ सोलू शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, एमपीएस मुन्ना यादव, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल, जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, वीरेंद्र यादव, परमानंद अग्रवाल, धन्ना सैनी, अर्जुन सिंह जाट, विक्रम सिंह जाट, रामपत मेघवाल, रमेश यादव,पवन उर्फ घोली प्रजापत, ग्यशीराम सैनी, पवन योगी, मोहन योगी, राजेश कुमार, पन्नालाल सैनी, मदनलाल सैनी, रामपत सैनी, राजेंद्र उर्फ नागा, पंकज पवार, चिरंजीलाल सैनी एवं हरि सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के समापन पर नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कोटकासिम के चहुंमुखी विकास का आश्वासन दिया।





 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above