थाना भिवाड़ी की प्रभावी कार्यवाही,मध्यरात्रि में मोटर चोरी करने वाला अभियुक्त सलमान उर्फ सम्मी को किया गिरफ्तार।

थाना भिवाड़ी की प्रभावी कार्यवाही,मध्यरात्रि में मोटर चोरी करने वाला अभियुक्त सलमान उर्फ सम्मी को किया गिरफ्तार।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला भिवाडी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस.) द्वारा पुलिस थाना भिवाडी क्षेत्र मे रामपुरा (भिवाडी) के गोदाम पर होने वाली चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिये व मुल्जिमान की गिरफ्तारी करने के संबध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतुल साहु (आर.पी.एस), वृताधिकारी वृत भिवाडी श्री कैलाश चौधरी (आर.पी.एस) के सुपरविजन में देवेन्द्र शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भिवाडी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त सलमान उर्फ सम्मी को गिरफ्तार किया जाकर माल मशरूका बरामद किये जाने मे सफलता प्राप्त की गई।


घटना का विवरण- दिनांक 22.02.2025 को परिवादी श्री जंगीराम पुत्र श्री हीरालाल जाति जाटव उम्र 45 साल निवासी रामपुरा थाना भिवाडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय बाबत पेश की कि निवेदन है कि कि कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ। दिनांक 21.02.2025 को मध्यरात्रि में सलमान उर्फ सम्मी द्वारा मेरे व रमेश पुत्र श्री पलटुराम निवासी ग्राम रामपुरा, भिवाडी, के गोदाम में घुसकर एक मोटर, ढोल का ढक्कन व एक बैट्री आदि चोरी कर ले लिया गया। आदि पर मुकदमा नं.212/2025 धारा-303 (2) बीएनएस मे कायम किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


कार्यवाही का विवरण- मुताविक आदेश उच्चाधिकारियो के सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो में आरोपियान की गिरफ्तारी व बरामदगी के आवश्यक दिशा निर्देश फरमाऐ गये जिसकी पालना में गठित टीम की जाकर आरोपी सलमान उर्फ सम्मी पुत्र श्री उसमान जाति मेव निवासी जहटाना थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा हाल खोहरी कला थाना तावडु जिला मुंह मेवात हरियाणा को दस्तयाब किया अनुसंधान किया गया आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया जिस पर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर पुलिस अभिरक्षा कार्यवाही के दौरान मुकदमा हाजा का माल मशरूका बरामद किया जाकर पेश न्यायालय किया गया ।


जब्त शुदा माल का विवरणः- 1 नग विधुत मोटर, 1 बैट्री व लोहे की प्लैट


गिरफ्तार शुदा मुलजिम विवरणः- सलमान उर्फ सम्मी पुत्र श्री उसमान जाति मेव निवासी जहटाना थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा हाल खोहरी कला थाना तावडु जिला नूंह मेवात हरियाणा


मुलजिम का आपराधिक पृष्ठभूमी विवरणः- मुकदमा नम्बर 695/2024 धारा 303 (2) BNS पुलिस थाना भिवाडी जिला भिवाडी



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above