Latest News: Loading latest news...
जिला खैरथल में बहुजन समाज की तरफ से अम्बेडकर चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला: राष्ट्रपति से अमित शाह के इस्तीफे व माफी की मांग।

जिला खैरथल में बहुजन समाज की तरफ से अम्बेडकर चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला: राष्ट्रपति से अमित शाह के इस्तीफे व माफी की मांग।

ताराचन्द खोयड़ावाल
संपादक:-  प्रगति न्यूज़
आज जिला खैरथल में बहुजन समाज की तरफ अम्बेडकर चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया सुबह 11:30 बजे श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रसगोन के नेतृत्व में इकठ्ठे हुए पहले तो खूब जमकर अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए और उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, पुतला फूंकने के पश्चात माननीया राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा को ज्ञापन दिया ज्ञापन में अमित शाह की से माफी मांगने व स्तीफा देने की मांग की अगर गृहमंत्री अमित शाह माफी व स्तीफा नही देते हैं तो अम्बेडकरवादी लोग आंदोलन को उग्र रूप देने की चेतावनी दी है,

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र रसगोन, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कॉमरेड,गंगाराम जाजोरिया,लाला राम भुराड़िया,मदनलाल वर्मा, तिलक राज,मनोज कुमार,मुकेश कुमार भीम,मम्मन राम,राजू खटीक केशव सिरोहीवाल व अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

क्यों हो रहा है विरोध पूरे भारत में।

17 दिसम्बर को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के अभिभाषण में बाबा साहब को अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर फैशन बोलकर बाबा साहब की तुलना भगवान करके उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की गई भारत देश बाबा साहब के लिखित संविधान से चलता न कि किसी भगवान की दया से, बाबा साहब अम्बेडकर के करोड़ों अनुयायियों में रोष है।








Post a Comment

और नया पुराने