Latest News: Loading latest news...
MIG-29 क्रैश का वीडियो वायरल

MIG-29 क्रैश का वीडियो वायरल

एयरफोर्स का मिग-29 फाइटर प्लेन आगरा में क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन मिग 29 में खराबी आई तो पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा पैराशूट से कूद गए। जहां पर फाइटर प्लेन गिरा, उससे कुछ दूर दूसरे गांव में फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट ने पैराशूट से सेफ लैंडिंग की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने जैसे तैसे उलझे पैराशूट से पायलट को बाहर निकाला। इसका एक वीडियो सामने आया है।

Post a Comment

और नया पुराने