लॉ की स्टूडेंट से छेड़छाड़ कर किडनैप करने की कोशिश: नाकाबंदी के दौरान गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष का आधार कार्ड मिला

भरतपुर के अटल बंद थाने में एक 22 साल की लॉ स्टूडेंट ने अपहरण की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। लड़की का कहना है कि कॉलेज से घर जाते समय उसे दो लोगों ने जबरन गाड़ी में अपहरण करने की कोशिश कि जब उसने शोर मचाया तो कार में बैठे दोनों लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। गाड़ी के अंदर से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड मिला है।

अटल बंद थाने के ASI श्रवण कुमार ने बताया- अटल बंद थाना इलाके की रहने वाली 22 साल की लड़की ने मामलादर्ज करवाते हुए बताया कि 22 नवंबर को वह कॉलेज गई थी।


शाम को वह बस से बिजलीघर चौराहे पर उतरी और ऑटो से अपनी कॉलोनी में पहुंची। कॉलोनी के बाहर उतरकर वह घर जाने लगी। इतने में एक गाड़ी आई। गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस का हूटर मारा। जिसके बाद सड़क के किनारे हो गई। उसके पास वह गाड़ी आकर रुकी और गाड़ी में बैठे दोनों लोग गालियां देते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे।


तब लड़की ने शोर मचाया तो दोनों लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही पुलिस को गाड़ी का नंबर भी बताया। कल नाकाबंदी के दौरान पुलिस को गाड़ी दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

ASI का कहना है कि लड़की ने बताया कि वह गाड़ी में बैठे लोगों को नहीं जानती है लेकिन, वे सामने आएंगे तो उन्हें पहचान सकती है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर गाड़ी की तलाशी ली तो, उसमें भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्रोत: dainik bhaskar

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above