Latest News: Loading latest news...
हरे पेड़ों के काटने पर दो पक्षो में विवाद,विवाद में पिस्तौल से हमला करने का प्रयास

हरे पेड़ों के काटने पर दो पक्षो में विवाद,विवाद में पिस्तौल से हमला करने का प्रयास

मुंडावर थाना अंतर्गत सकतपुरा गांव में आज हरे पेड़ की कटाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई


कहासुनी के बीच ही एक पक्ष ने पिस्टल निकाल ली जिसका वीडियो भी सामने आया है* 

जहा एक व्यक्ति एक युवक के हाथ से पिस्टल छीनकर जेब में रखता हुआ नजर आ रहा है

वही सकतपुरा निवासी रविंदर कुमार ने बताया कि वो एक सरकारी स्कूल का अध्यापक है,आज वो अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी वहां पर सकतपुरा निवासी अशोक आया और खेत में खड़े हरे पेड़ को काटने की कहने लगा, इस बात पर दोनो की बहस हो गई, बहस की जानकारी लगते ही अशोक का बेटा प्रशांत भी खेत में पहुंच गया और पिस्टल से हमले को कोशिश करने लगा, वही इस घटना की जानकारी लगते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई, बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया।

Post a Comment

और नया पुराने