मुंडावर में हुआ संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता =अनिल बजाज मुंडावर 

आज मुंडावर उपखंड में गोगा पीर बाबा मंदिर के हाल में दुलीचंद क्षत्रवाल की अध्यक्षता में हुआ सभा का आयोजन।जिसमें सबसे पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया।व सभी ने संविधान के प्रस्तावना की प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें बाबा साहब द्वारा तैयार किया गया विश्व के सबसे बड़े हस्त लिखित भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए चर्चा की गई ।इस दौरान सभा में पधारे प्रदेश सचिव सुरेंद्र मैहरा ने कहा कि अगर हमारे देश में बाबा साहब द्वारा तैयार किया गया संविधान को अगर 25% भी सही तरीके से लागू कर दिया जाए तो मैं गारंटी देता हूं कि हमारे देश में जो ये धांधली चल रही है वो गारंटी के साथ सुघर जायेगी।साथ ही जगरूप सिंह भानोत ने भी बाबा साहब के जीवनी पर एक कविता के माध्यम से लोगों को कविता सुनाकर लोगों को संबोधित किया।व एडवोकेट केशव सिरोहीवाल ने भी बाबा साहब के जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान के द्वारा हम अपने सभी अधिकार प्राप्त कर सकते हैं इसलिए एक घंटा सभी स्कूलों में भी संविधान पढ़ाया जाना चाहिए जिससे कि अधिकारों का हनन ना हो।


सभा में पधारे मेघवाल विकाश समिति अध्यक्ष दुलीचंद क्षत्रवाल ,भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश सचिव सुरेंद्र मैहरा,नेमीचंद मास्टर,रामवतार खंडेलवाल,बाबूलाल मीणा ,यशवंत सिंह बड़ोदिया,रोहिताश थानेदार,अनिल भांडोरिया,एडवोकेट कुलदीप भारतीय,एडवोकेट केशव सिरोहीवाल जिला अध्यक्ष खैरथल डॉअम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान तिजारा,शीशराम,राजपाल तँवर,सुनील चौहरेड,पूरणमल मुलोदिया,अशोक , लाजपत,किशनलाल पार्षद,डॉक्टर सोनू मनका,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above