Latest News: Loading latest news...
आग लगाने से सैकड़ों मन कड़बी जलकर हुई राख

आग लगाने से सैकड़ों मन कड़बी जलकर हुई राख


संजय बागड़ी (खैरथल तिजारा) जिले के मुंडावर क्षेत्र के मुंडनवाड़ा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते ग्रामीणों की कड़वी में आग लग गई जिससे सैकड़ों मण कड़वी जलकर राख हो गई। 


ग्रामीण लाजपत ने बताया की गांव के बाहर कड़वी के पुलों के ढेर लगे हुए थे जिनमे रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और सैकड़ों मन कड़वी राख में तब्दील हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन भी किया और गाड़ी आई भी लेकिन उससे पहले सैकड़ों मन कड़वी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। 

फायर स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया तब कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस आग में लाजपत नैनावत,सुभाष,वीरेंद्र,पप्पू आदि ग्रामीणों की कड़वी और ईंधन भी जलकर राख हो गया। इधर ग्रामीणों का काफी रुपयों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने