Latest News: Loading latest news...
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मनरेगा साइट का किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मनरेगा साइट का किया निरीक्षण

Khairthal,Mnrega, खैरथल,मनरेगा,नरेगा
@जयबीर सिंह,प्रगति न्यूज़ खैरथल-तिजारा
25 अक्टूबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में मनरेगा साइट पर किए जा रहे कार्य एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु उपखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे 24 ग्राम पंचायत के 26 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी की उपलब्धता जांची। उन्होंने मेट से उसके कार्यों की जानकारी कर अभियंता द्वारा पिछली बार किए गए निरीक्षण, पालना के बारे में भी जाना। उन्होंने मनरेगा साइट पर कार्मिकों की उपस्थिति चेक कर सभी को दिए गए कार्यों को पूरा कर पूरी मजदूरी लेने के लिए प्रेरित किया।


अधिकारियों द्वारा संधारित रजिस्टर की जांच कर समय से लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए तथा किसी भी लाभार्थी को वंचित न रखने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुंडावर के 4, किशनगढ़ बास के 14, कोटकासिम के 3, तिजारा के 5 कार्यों का निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने