जोड़िया 16510 उचित मूल्य की दुकान बंद कर किया सील व लाइसेंस किया निलंबित।

गक्त दिनों में मजदूर विकास फाउंडेशन के सामने मामला संज्ञान में आया था की जोड़िया 16510 राशन डीलर समय पर राशन नही देता है व लोगों से बर्ताव भी गलत करता है इस संबंध में सहायता हेतु ग्रामीणों ने मजदूर विकास फाउंडेशन से आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया था, 

Ayurdent टूथपेस्ट- भारत का पहला सलाइवा बैलेंसिंग फार्मूला वाला टूथपेस्ट

मजदूर विकास फाउंडेशन के द्वारा पत्र जिला कलेक्टर को लिखकर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जाँच कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलवाने के लिए आग्रह किया था व मजदूर विकास फॉउंडेशन के प्रतिनिधियों के द्वारा जनसुनवाई के दौरान भी ज्ञापन दिया था  

जिसमें गक्त दिनांक 14 अक्टूबर को जांच टीम ने संदीप पोस कोड 16510 जोड़िया का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय दुकान बन्द पाई गई जिससे ग्रामीणों की समस्या सामने आई,दुकानदार लंबे समय से बन्द रखना व वितरण में लापरवाही बरतने के चलते जिला रसद अधिकारी  खैरथल-तिजारा राकेश सोनी ने दुकानदार संदीप कुमार का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है, 

प्रसासन ने आदेश दिया है कि दुकान को सील रखा जाए और स्तिथि को नियन्त्रण में रखा जाए ताकि भविष्य में राशन वितरण का समाधान हो सके।

हमसे जुड़ें

कौड़ियों के भाव बिक रहे हैं ये रिफर्बिश्ड Laptop Under 15k, नए जैसा है लुक और शानदार फीचर्स


 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above