Latest News: Loading latest news...
RG कर मेडिकल कॉलेज से मिले संदिग्ध #बैग का #खुला
📲 Install / Download App

RG कर मेडिकल कॉलेज से मिले संदिग्ध #बैग का #खुला


RG कर मेडिकल कॉलेज से मिले संदिग्ध #बैग का #खुलासा

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में मिले संदिग्ध बैग में बम निरोधक दस्ते को कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। इस बैग में कपड़े मिले हैं। यहां संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। बैग में #बम होने की आशंका पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। इसके चलते पुलिस ने यहां हो रहे डॉक्टरों के प्रदर्शन को भी रोक दिया था और प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया था।

Post a Comment

और नया पुराने