भांडारेज सीएचसी को मिले मेडिकल उपकरण
- मरीजों को मिलेंगी और सुविधाएं
दौसा, 20 मई। दौसा जिले की भांडारेज सीएचसी को क्यूब रूट फाउंडेशन की ओर से करीब डेढ लाख की लागत के चिकित्सकीय उपकरण और अन्य संसाधन प्रदान किए गए हैं। इनके मिलने से सीएचसी पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार में सुविधा मिल सकेगी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सीएचसी पर उपकरणों की आवश्यकता थी। इस संबंध में क्यूब रूट फाउंडेशन को प्रेरित किया गया तो उन्होंने सीएचसी को रेडियंट वार्मर, दवाई ट्रे, व्हील चेयर्स, अटेंडेंट टेबल, मरीजों को बैठने के लिए बैंच आदि उपलब्ध करवाए। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से टिनशेड भी लगवाया गया है, जिसका लाभ भीषण गर्मी में मरीजों को मिल सकेगा। डा.गुर्जर ने बताया कि इस कार्य में दौसा बीसीएमओ डॉ. अमित रॉय, डॉ अंजना भार्गव, डॉ. किशनलाल, डॉ. दीपीका, नर्सिग ऑफिसर धीरज बैंसला आदि का भी सहयोग रहा।
