Latest News: Loading...
भारत में पहली बार चलेगी अंडर वॉटर मेट्रो, जानें खासियत

भारत में पहली बार चलेगी अंडर वॉटर मेट्रो, जानें खासियत

आज PM मोदी देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की ग्रीन लाइन पर 4 स्टेशन हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लनेड हावड़ा स्टेशन जमीन से 30 मी. नीचे हैं। इसी लाइन पर हुबली नदी के तल से 32 मीटर नीचे ये दुनिया की सबसे गहरी मेट्रो लाइन होगी, जो 45 सेकंड में 520 मीटर की दूरी अंडरवॉटर तय करेगी। लंदन, पेरिस के बाद यह दुनिया की तीसरी ऐसी मेट्रो है।

Post a Comment

और नया पुराने