Latest News: Loading latest news...
35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त, सरपंच कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया सम्मान समारोह

35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त, सरपंच कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया सम्मान समारोह

35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त, सरपंच कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया सम्मान समारोह
संवाददाता : पवन भारद्वाज, मुंडावर मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव जसाई के निवासी अजीत सिंह, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में एस.आई के पद पर तैनात थे, ने देश सेवा के 35 वर्ष का शानदार सफर पूरा कर सकुशल सेवानिवृत्ति प्राप्त की है। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान अजीत सिंह ने कई महत्वपूर्ण अभियानों और लड़ाइयों में उल्लेखनीय योगदान दिया। वे अपने देशभक्ति, अनुशासन व पारिवारिक देशप्रेमी संस्कारों के लिए भी विशेष रूप से जाने जाते हैं।

अजीत सिंह के परिवार में भी सेवा भावना का गहरा प्रभाव है। उनके भाई महेंद्र सिंह, एएसआई (CRPF) एवं भाई मुंशी राम, हवलदार के पद पर तैनात होकर देश की सेवा कर रहे हैं। तीनों भाइयों को क्षेत्र में देशभक्ति का प्रेरणा स्रोत माना जाता है।

सेवानिवृत्ति उपरांत ग्रामवासियों एवं परिवारजनों द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांव के सरपंच वीरेंद्र पंडित ने अपने कार्यालय पर अजीत सिंह का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं को गौरवपूर्ण बताया। सरपंच वीरेंद्र पंडित ने कहा कि “ये तीनों भाई गांव के हर दुख—सुख में सदैव तत्पर रहते हैं और समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।”

इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, गणमान्य नागरिक व परिवारजन उपस्थित रहे।
सोडावास... जवान का गर्मजोशी से स्वागत करते ग्रामीण।

Post a Comment

और नया पुराने