ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि जीत सिंह, शेर सिंह, अंग्रेज सिंह, यशवंत सिंह, मनमोहन सिंह, हजारासिंह, रघुवीर सिंह, सुरजा सिंह, दर्शन सिंह (निवासी खरेटा) तथा जसवंत सिंह (निवासी बेहरोज) द्वारा गांव के मुख्य मार्ग एवं नाले पर अतिक्रमण किया गया है। इस कारण गांव के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब रास्ता खोलने के लिए संबंधित लोगों से बात की जाती है तो वे लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने लगते हैं। इससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
इस दौरान एडवोकेट केशव सिरोहिवाल भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अतिक्रमण हटवाकर आमजन के लिए मार्ग को मुक्त कराया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना समाप्त हो सके।
(ब्यूरो चीफ – अनिल बजाज, खैरथल-तिजारा)
