Latest News: Loading latest news...
भिवाड़ी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश, ग्रेप पर उच्च स्तरीय बैठक—ओपन बर्निंग व अवैध डंपिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई

भिवाड़ी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश, ग्रेप पर उच्च स्तरीय बैठक—ओपन बर्निंग व अवैध डंपिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई

भिवाड़ी क्षेत्र में GRAP के तहत मंगलवर को हुई सख्त कार्रवाई, कई इकाइयों व वाहनों पर जुर्माना

खैरथल-तिजारा, 25 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंगलवर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, डिप्टी पुलिस अधीक्षक शीशराम, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी, बीड़ा, कृषि, वन, माइनिंग व उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने ग्रेप (GRAP) की गाइडलाइन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभागों को कड़े निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने एडीएम भिवाड़ी, नगर परिषद और रीको की संयुक्त टीम को डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करने और वहां आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने डंपिंग साइट्स पर नियमित निगरानी रखने, गार्ड तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी आदेश दिए ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

जिला कलेक्टर ने भिवाड़ी क्षेत्र में ओपन बर्निंग रोकने में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और नगर परिषद को अधिक से अधिक चालान कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि डंपिंग यार्ड तथा खुले स्थानों पर आग लगने की घटनाओं को पूरी तरह शून्य करने के लिए सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं।

बैठक के दौरान उन्होंने रीको भिवाड़ी को क्षेत्र में मौजूद अवैध डंप साइट्स की पहचान कर संबंधित औद्योगिक इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, रीको और अन्य विभागों की संयुक्त टीम बनाकर 15 दिनों के भीतर सभी औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा। उन्होंने शुक्रवार तक 500 यूनिट्स का निरीक्षण पूरा करने के भी निर्देश दिए।

परिवहन विभाग द्वारा C&D वेस्ट बिना कवरिंग ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की प्रगति कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने परिवहन विभाग की फ्लाइंग टीमों को ऐसे वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार श्रम विभाग को ग्रेप के कारण बंद परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों की जानकारी संधारित करने को भी कहा गया।

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिला मुख्यालय द्वारा रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए प्रदूषण का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में सभी विभागों को संयुक्त रूप से मिलकर प्रभावी कार्यवाही करनी होगी, ताकि आमजन को प्रदूषण की समस्या से राहत मिल सके।

भिवाड़ी क्षेत्र में GRAP के तहत हुई सख्त कार्रवाई, कई इकाइयों व वाहनों पर जुर्माना

भिवाड़ी क्षेत्र में विभिन्न विभागों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई मंगलवार को उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया और आवश्यक कार्रवाइयाँ कीं, रीको-1 द्वारा निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) कचरा प्रबंधन मानकों का उल्लंघन करने पर 5 साइट्स पर कुल ₹29,500 का जुर्माना लगाया गया। वहीं रीको-2 ने 3 साइट्स पर ₹17,700 का दंड लगाया। 

नगर परिषद भिवाड़ी ने भी आज C&D वेस्ट ले जाने वाले वाहनों और ओपन बर्निंग के मामलों में कुल 6 चालान जारी कर ₹11,500 का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही परिषद ने एक स्थान से C&D सामग्री जब्त की, जिसे नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में पाया गया, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने क्षेत्र में 9 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया, जिनमें से 6 इकाइयां C&D मानकों के उल्लंघन में पाई गईं। बोर्ड ने इन इकाइयों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, इसी क्रम में परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर एक वाहन को बिना वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के चलते पकड़ा और ₹2,000 का जुर्माना लगाया।

Post a Comment

और नया पुराने