खैरथल-तिजारा, 09 नवंबर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम@150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन रविवार सायं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट की मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग संजय कुमार खन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा एवं उपसभापति वरुण डाटा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के गायन के साथ किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अभिषेक कौशिक ने किया ।



