गांव दांतला में अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का अल्टीमेटम | प्रशासन को चेताया | प्रगति न्यूज़ स्पेशल रिपोर्ट
📰 News Article (प्रगति न्यूज़ विशेष रिपोर्ट):
गांव दांतला में अवैध शराब के ठेकों के खिलाफ उबाल, ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
खैरथल-तिजारा, ग्राम दांतला के ग्रामीणों ने गांव में अवैध रूप से संचालित शराब के ठेकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन अवैध गतिविधियों की शिकायतें पूर्व में भी संबंधित विभागों को दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि शराब की यह अवैध बिक्री गांव के सामाजिक वातावरण को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा है, जिससे गांव का भविष्य संकट में है। महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- गांव में संचालित अवैध शराब के सभी ठेकों की जांच की जाए।
- दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
- भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए निगरानी तंत्र मजबूत किया जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि 7 दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे तहसील कार्यालय या जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन को कठोर चेतावनी दी है कि यदि जनहित से जुड़े इस संवेदनशील मामले को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन की जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।