अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
खैरथल-तिजारा, 02 अगस्त। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिले के स्थापना दिवस 07 अगस्त 2025 के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि स्थापना दिवस का आयोजन गरिमामय व आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, खैरथल-तिजारा को समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को प्रशासनिक एवं नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद खैरथल एंव सहायक निदेशक पर्यटन को टेंट, लाइट, साउंड, लोक कलाकारों से समन्वय कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां समयबद्ध और उच्च स्तर की हों ताकि जिला स्थापना दिवस खैरथल-तिजारा हर्षोल्लास से मनाया जाए।
सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग संजय ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से रंगोली, मेंहदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में किया जाएगा। सायं 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीनारायण मंदिर, खैरथल प्रांगण में किया जाएगा।