संवाददाता – देवराज मीणा, सोडावास (प्रगति न्यूज़)
सोडावास के समीपवर्ती गांव करनीकोट में बीती रात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और जरूरी सामान चुरा लिया। यह घटना करनीकोट बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां चोरों ने संजू सैन और सुशन मीणा की दुकानों को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, संजू सैन की परचून की दुकान से चोर दो भरे गैस सिलेंडर, लगभग ₹5000 नकद और अन्य परचून का सामान लेकर फरार हो गए। दूसरी ओर, सुशन मीणा निवासी रामबास की दुकान से इन्वर्टर और एक बड़ी बैटरी चोरी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी राजबीर यादव मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।