पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का हुआ हस्तांतरण,जिला सचिवालय खैरथल के सभागार में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वाराणसी यूपी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खैरथल-तिजारा जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त में 77 हजार 47 किसानों को 15 करोड़ 40 लाख 94 हजार की रुपये की राशि का डीबीटी के जरिय किया हस्तांतरण


खैरथल-तिजारा, 02 अगस्त। राज्य नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) एवं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिले में पीएम किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से ही वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी किये जाने के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खैरथल-तिजारा जिले सहित पूरे राज्य के किसानों को संबोधित कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


 इस दौरान बांसवाड़ा से माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के तहत जिले के 77 हजार 47 लाभार्थियों के खाते में 15 करोड़ 40 लाख 94 हज़ार रुपए हस्तांतरित किए गए। 


कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने बताया कि अधिकारी पात्र किसानों को कृषि एवं पशुपालन विभाग से जुड़ी समस्त योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने किसानों से अपने परिचित किसानों को भी राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने को कहा एवं बताया कि किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है जिसके माध्यम से कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे। 


जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व ग्रामों के लक्ष्यानुरूप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त किसानों का पंजीकरण करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। 


कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर किशोर कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, जिला महामंत्री पवन यादव, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा, पार्षद सहि अन्य जनप्रतिनिधिगण एंव अधिकारी मौजूद रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above