Latest News: Loading...
भर्तृहरि नगर बनेगा देश का नंबर-वन जिला: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

भर्तृहरि नगर बनेगा देश का नंबर-वन जिला: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव


खैरथल-तिजारा। अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखना बाबा भर्तृहरि और इस तपोभूमि का सम्मान है। उन्होंने नाम परिवर्तन का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन का विरोध कर बाबरी मस्जिद का समर्थन किया था।

मंत्री ने कहा कि बाबा भर्तृहरि की कथा, नाटक और भंडारे इस पूरे क्षेत्र की पहचान हैं, और जिले का नाम उनके नाम पर होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने जिले के विकास के लिए बड़े पैमाने पर योजनाओं की घोषणा की। भिवाड़ी को भिवाड़ी डेवेलपमेंट अथॉरिटी (BDA) में बदला गया है, जिससे टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटकासिम, खैरथल और मुंडावर में विकास की गति तेज होगी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिला अस्पताल, बस डिपो और विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। दूषित जलभराव व पेयजल संकट समाधान के लिए दो एनीकट स्वीकृत हुए हैं। रेलवे फ्लाईओवर, अस्पताल, बस स्टैंड और पानी की समस्या पर भी चर्चा हुई।

मंत्री ने खैरथल में UIT कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की, हालांकि जिला मुख्यालय कहां होगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक मंजीत चौधरी, भाजपा नेत्री डॉ. अंजली यादव, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, युवा नेता इंदर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने