खैरथल, Gupta Nursing Home में उस वक्त खास माहौल बन गया जब संस्थान के व्यवस्थापक फतेह मोहम्मद का जन्मदिन पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। स्टाफ सदस्यों और मेहमानों ने मिलकर केक काटा, फूलों से स्वागत किया और दिन को यादगार बना दिया।
इस उत्सव में डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि महावीर प्रसाद, शाहरुख, अकरम, नित्या रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सभी ने फतेह मोहम्मद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके सादगी भरे व्यक्तित्व की सराहना की।
🎉 मजदूर विकास फाउंडेशन की ओर से शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई:
"आपका जीवन खुशियों से भरा रहे और आपकी सेवाभावना समाज को प्रेरणा देती रहे। जन्मदिन की हार्दिक बधाई!"
पूरे आयोजन के दौरान आत्मीयता और सौहार्द का ऐसा माहौल रहा जिसने जन्मदिन को एक विशेष पर्व में बदल दिया। फतेह मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से सेवा करने की प्रेरणा देता है।