दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, हाईवे पर लंबा जाम

अनिल बजाज, ब्यूरो चीफ – प्रगति न्यूज़, खैरथल-तिजारा

पनियाला,दोपहर दिल्ली-जयपुर नैशनल हाइवे-48 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जयपुर से दिल्ली जा रहा एक केमिकल टैंकर पनियाला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जबकि दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने में जुट गईं।

पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह के अनुसार, टैंकर में ज्वलनशील एथलोन केमिकल भरा हुआ था। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन हाईवे के दोनों तरफ का यातायात तुरंत बंद करवा दिया गया। गनीमत रही कि टैंकर चालक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई।

धुएं का गुबार और दहशत का माहौल

घटना के बाद टैंकर से उठे धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग की भयावहता को देखते हुए बहरोड़, कोटपुतली और नीमराणा से दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से दूर किया, लेकिन लोग दूर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे।

गर्मी और जाम से बेहाल रहे यात्री

आग लगने के कारण हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों की कतारें दूर तक खड़ी रहीं और तेज धूप में यात्री परेशान होते दिखे। प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी रहे।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above