हरियाली तीज पर मेघवाल समाज का आह्वान पर्यावरण बचाना है तो पेड़ लगाओ और भारतीय संस्कृति बचानी है तो संस्कार अपनाओ।


पत्नी के कर्मकांड  में मेघवाल जाति के लोगों को शामिल कर दिया सामाजिक सौहार्द का अनूठा संदेश.

पूजा व कर्मकांड के लिए भी मेघवाल जाति के संस्कृत के विद्वान शास्त्री से करवाई पूजा अर्चना.

नीमराना: संवाददाता देवराज मीणा मुंडावर 

समीपवर्ती खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर विधानसभा के गांव सानोली में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव ने अपनी पत्नी अजंना यादव व्याख्याता शिक्षा  विभाग हरियाणा  सरकार के अन्त्येष्टि कर्म अनुष्ठान के अंग  हवन संस्कार में अहीर समाज के साथ ही मेघवाल समाज को साथ लेकर हवन पूजन व कर्मकांड करवाए।

कर्मकांड के बाद पत्नी की स्मृति में फलदार पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।हवन पूजन डॉ.कृष्ण कुमार मेघवाल जो कि पीएचडी संस्कृत से कर शास्त्री बने हैं ने विधि विधान से संस्कृत के मन्त्रोचारण कर करवाया।हवन पूजन समारोह की अध्यक्षता मेघवाल   विकास समिति जिलाध्यक्ष मिरचूराम  एवं मुख्य अतिथि रेवाड़ी की पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरताज मेघवाल रही।समारोह में गजराज यादव के भाई बंधुओं तथा ग्राम के अहिर समाज तथा पास  पड़ोस के जाट व  गुर्जर समाज सहित मेघवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष सूरजभान मेघवाल,अशोक मेघवाल,हरियाणा मेघवाल समाज के संरक्षक वेदप्रकाश मेघवाल भी मौजूद रहे। विदित रहे समाज कल्याण  अधिकारी गजराज यादव को क्षेत्र में मेघवाल उपनाम से  ही जाना जाता है।डाॅ. गजराज यादव पिछले 30 वर्षो से समाज में एकरूपता लाने के लिए वंचित समाजों के उत्थान के कार्यो में लगे हुए है। डाॅ. गजराज यादव मेघवाल उत्थान समिति के प्रारम्भिक काल से ही मेघवाल समाज के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे बी.एल.चिराणियां के साथ मिलकर मेघवाल समाज के उत्थान पर 2005 से ही अनवरत रूप से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने मेघवाल जाति के गौरवशाली इतिहास लेखन पर काफी कार्य किया है।डाॅ. गजराज यादव का ध्येय वाक्य मेघवाल समाज की तरह सभी वंचित समाज अपने आपको परिष्कृत कर स्वयं उत्थान करे।भारतीय सांस्कृतिक परम्परा एवं संस्कारों का दृढ़ता से अपनाये। राजस्थान में मेघवाल समाज में जागृति पूर्ण होने के पश्चात् अपने राजस्थान के मेघवाल समाज के निकट सहयोगी को साथ लेकर पिछले एक वर्ष से हरियाणा में मेघवाल उत्थान का कार्य हरियाणा के मेघवाल समाज के साथ मिलकर कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रवीण यादव,अभय सिंह यादव,द‌याराम यादव,बनवारीलाल मेहता,महीपाल यादव,नवीन यादव कोटकासिम , र‌विन्द्र,सुभाष,पूनम देवी यादव,माया  देवी यादव, सुशीला,पवन देवी यादव,रामकला देवी,किशन चौधरी,रघुनाथ  मास्टर,रामेश्वर यादव,जयपाल गुर्जर,राजस्थान मेघवाल समाज से कर्ण सिह मेघवाल, सुन्दरलाल,प्रोफेसर  योगेश कुमार,वेदप्रकाश गोठवाल,कृष्ण कुमार मेघवाल, रामवतार खण्डेलवाल वेदप्रकाश गोठवाल, मूलचंद  भण्डोरिया,अतरलाल बडगुजर,आदि ने भाग लिया।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above