लक्ष्मणगढ़ (अलवर): ग्राम करीरिया में शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, जन आंदोलन की चेतावनी


दिनांक: 18 जुलाई 2025: 
ग्राम करीरिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ और सर्किल इंचार्ज, आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर गांव से शराब ठेका हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से चल रहे शराब ठेके से सामाजिक और नैतिक समस्याएं गंभीर रूप से बढ़ रही हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ठेके पर 24 घंटे खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे गांव में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। नशे की लत युवाओं में तेजी से फैल रही है, जिससे अपराध, तनाव और सामाजिक अशांति बढ़ रही है। छात्र-छात्राओं और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की स्वीकृति के बिना यह ठेका चलाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। इसके बावजूद लगातार विरोध के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द शराब ठेका नहीं हटाया गया और भविष्य में ठेका पुनः आवंटित किया गया, तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में शैलेष गौतम, बलवीर सिंह, शेरसिंह बौद्ध, राजेश, उदय सिंह, सरवन सिंह, कैलाश सिंह, दीपेंद्र, प्रताप सिंह, खुर्शीद खां, हारुन खां, लेखराम, हुकम सिंह, अमर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


शैलेष गौतम
निवासी: ग्राम करीरिया, तहसील लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर