किशनगढ़ बास थाने की तीसरी मंजिल से गिरे पुलिसकर्मी की मौत

किशनगढ़ बास, 19 जुलाई 2025 — शनिवार सुबह करीब 11 बजे किशनगढ़ बास थाने की तीसरी मंजिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मी वीरेंद्र यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही थाने और पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

वीरेंद्र यादव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

वीरेंद्र यादव एक जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार, सहकर्मी और गांव में शोक का माहौल है।

दीप चन्द
संवाददाता, प्रगति न्यूज़ खैरथल