सोडावास में घर में घुसकर फायरिंग प्रकरण में बीस हजार के इनामी आरोपी को मोटरसाइकिल सहित दबोचा


संवाददाता== अनिल बजाज मुंडावर: दिनांक 11/ 4/24 को बस स्टैंड सोडावास पर स्थित विवादित दुकानों के कब्जे को लेकर कुख्यात आरोपी जीतू खुर्रमपुर व उसके साथी मोहित बैसला, अनीश कादियान, प्रवीण माजरी द्वारा रंजिशवश सरपंच ग्राम पंचायत सोडावास के रिहायसी मकान में घुसकर परिवादी सरजीत चौधरी व उसके परिजनों पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें परिवादी की रेकी आरोपी मनीराम द्वारा की गई ।आदि  जिसमें आर्म्स एक्ट सहित अनेको धाराओं  में मुकदमा दर्ज किया गया था।गठित टीम उक्त चर्चित प्रकरण में वांछित मुलजिमों  की तलाश के प्रयास किए गए कार्यालय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खैरतल तिजारा के आदेश अनुसार वांछित मुलजिमों पर ₹20,000 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गठित टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए मुलजिमान मोहित बैसला प्रवीण उर्फ मोनू अनीश कादियान,शशिकांत, राकेश, मनोज कुमार, को गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम प्रवीण उर्फ मोनू से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार जप्त किए गए। दिनांक 30/ 6/25 को कांस्टेबल हरीश कुमार साइबर सेल कार्यालय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खैरथल तिजारा द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर निरंतर पीछा कर वंचित इनामी आरोपी मुनिराज पुत्र लख्मीचंद उम्र 26 साल निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन RJ 02 DB 5047 सहित खरोला टी पॉइंट खैरथल पहेल मार्ग इलाका थाना खैरथल से दस्तयात किया गया। उक्त शातिर आरोपी मुनिराज को प्रकरण के बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारसुदा  आरोपियों से गहन तफ्तीश जारी है।


पूर्व में गिरफ्तार मुलजिम.....

1=मोहित बैसला पुत्र ब्रह्मपाल गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी लुलवाड़ी पुलिस थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा,

2=अनीश कादियान पुत्र जोगिंदर उमर 22 वर्ष निवासी माजरा पुलिस थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा, 

3=प्रवीण उर्फ मोनू पुत्र सूरजभान उम्र 24 वर्ष निवासी रणसी माजरी पुलिस थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा , 4=शशिकांत पुत्र मोहनलाल उम्र 38 वर्ष निवासी शेरपुर पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली बहरोड,

5= राकेश पुत्र लक्ष्मी नारायण उम्र 35 वर्ष निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर जिला खैरथल तिजारा, 

6=मनोज पुत्र लालाराम उम्र 33 वर्ष निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर जिला खैरथल  तिजारा,


पुलिस की धरपकड़ से शेष मुलजिम ......

1=जीतराम उर्फ जीतू पुत्र वीर सिंह निवासी खुर्रमपुर पुलिस थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा, 

2=वीरेंद्र उर्फ बबलू पुत्र हवासिंह निवासी जागुवाश पुलिस थाना बहरोड जिला कोटपूतली बहरोड,

3= ओनेश निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर जिला खैरथल तिजारा, 

4=अंकुर निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर, 

5=रामखिलाड़ी निवासी सोडावास पुलिस थाना मुंडावर, खैरथल तिजारा,

कार्यवाही करने में पुलिस टीम के सदस्य....

उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने में शामिल रहे पुलिस टीम के सदस्य महावीर सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मुंडावर, एसआई रविंद्र सिंह , कानी,हरीश,सुरेन्द्र,पुलिस थाना मुंडावर ,कानी.हरीश साइबर सेल कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला खैरतल तिजारा, जिसमें अहम योगदान 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी मुनिराज के बारे में सूचना संकलन करते हुए निरंतर पीछाकर दस्तयाब करने में हरीश कुमार साइबर सेल कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला की विशेष भूमिका रही।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above