मुंडावर में आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सवा लाख रुपयों से भरा बैग पार

अनिल बजाज ब्यूरो चीफ(प्रगति न्यूज) खैरथल तिजारा 

मुंडावर के गांधीनगर निवासी सुनील पुत्र मल्लाराम यादव के साथ हुई लुट की वारदात 

मुंडावर कस्बे स्थित एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर सुनील पुत्र मल्लाराम यादव निवासी गांधीनगर (सुमेर की ढाणी) मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 बजे एजेंसी से सिलेंडर की बिक्री के पैसे लेकर अपने घर जा रहा था। जहा मोहन बाग के पास अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर सुनील की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोककर पैसों से भरा बैग जिसमें करीब सवा लाख रुपए की राशि बताई जा रही है को लेकर फरार हो गए। मिर्ची डालने के बाद सुनील आवाज भी लगाई लेकिन बारिश की वजह से कोई सुन नहीं पाया। जैसे तैसे पीड़ित सुनील घटनास्थल से करीब करीब 100 मीटर दूरी पर अपने घर पहुंचा जहां उन्होंने अपने परिजनों को अपनी आप बीती सुनाई। तत्काल ही परिजन उसे अस्पताल ले आये। 

सूचना पर मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया नाकाबंदी  कर खोजबीन करने में जुटी।