खैरथल में जाटव समाज ने डॉक्टर पूरण आर्य को किया सम्मानित

खैरथल, 15 जुलाई 2025 – आज दिनांक 15.07.25 को जाटव वैलफेयर सोसाइटी, जिला शाखा खैरथल-तिजारा की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. पूरण आर्य को पी.जी. में चयनित होने एवं खैरथल सेटेलाइट अस्पताल में नियुक्ति प्राप्त कर ज्वाइन करने पर साफा पहनाकर एवं माला द्वारा भव्य स्वागत-सम्मान किया गया।

समारोह में प्रमुख रूप से राजेन्द्र रसगोन, रामचन्द्र कामरेड, दौलत नागर, रोहिताश्व (पूर्व चेयरमैन), मनोज पार्षद, राजेन्द्र आनंद, राहुल पार्षद, प्रमोद ठेकेदार, कृष्ण कुमार मास्टर जी, ठाकुर मास्टर जी, एवं तिलक भुराड़िया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जाटव समाज की इस पहल को समाजजनों ने सराहा और डॉ. पूरण आर्य को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन समाज के युवाओं को प्रेरणा देने वाला कदम माना जा रहा है।