इंद्रप्रस्थ कॉलेज में राजस्थान सरकार से स्कूटी प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया

अनिल बजाज ब्यूरो चीफ (प्रगति न्यूज) खैरथल तिजारा 

स्कूटी प्राप्त कर छात्राओं ने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया 


मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया।

राजस्थान सरकार के द्वारा सत्र 2022-23 में चयनित छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध कराई गई है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूटी प्राप्त छात्राओं को तिलक लगाकर और मीठा मुँह कराकर सम्मानित किया गया। गांव झाड़का तहसील कोटकासिम से दिव्या, खामोश और रीतिका को राज्य सरकार के द्वारा स्कूटियां उपलब्ध कराईं गई है। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में कॉलेज प्राचार्य शिक्षाविद एवं राजनीतिक विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा और एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा समय-समय पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करने के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। महिलाओं में अपार प्रतिभा और क्षमता विद्यमान होती है, बस आवश्यकता है, इनको सही समय पर सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी, नीतू चौधरी, कंवर सिंह यादव एवं सूबेसिंह मेघवाल सहित अनेक विद्वानों के द्वारा अपने विचार रखे गए।