ग्राम पतलिया की जाटव कॉलोनी में पानी की टंकी से रिसाव, महिला सरपंच की चुप्पी से ग्रामीण नाराज़

पतलिया (खैरथल), 16 जुलाई — ग्राम पंचायत पतलिया के जाटव कॉलोनी में पानी की गंभीर समस्या सामने आ रही है। कुएं पर बनी पानी की टंकी से अत्यधिक रिसाव हो रहा है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। गर्मी के मौसम में जहाँ एक-एक बूंद पानी कीमती हो जाती है, वहीं यहाँ पानी की इस बर्बादी को लेकर सरपंच व ग्राम प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय बन गई है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल ने बताया कि 

  1. टंकी प्लास्टिक 2000 लीटर की है नल के जॉइंट की जगह टंकी टूट गई है वहां से अत्यधिक पानी का रिसाव है टंकी बदली जाए।
  2. टंकी में पानी ऊपर तक नहीं चढ़ पा रहा है क्योंकि कई लोगों ने मेन लाइन में अवैध निजी कनेक्शन जोड़ रखे हैं, और बाकी परिवारों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है।

खोयड़ावाल ने इस मामले की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की है और SFC मद या अन्य किसी उपलब्ध मद से आवश्यक तकनीकी समाधान एवं वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर सरपंच को कई बार मौखिक रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर लोगों में नाराजगी है।

🔍 आगे की मांगें:

  • टंकी की तुरंत मरम्मत एवं रिसाव की रोकथाम
  • अवैध कनेक्शन हटाने हेतु सर्वे और कार्रवाई
  • पानी की सप्लाई व्यवस्था का पुनः नियोजन
  • दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच और विभागीय अधिकारी समय रहते कदम नहीं उठाते हैं, तो जल संकट और प्रशासनिक असंतोष और अधिक गहराएगा।


प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर क्षेत्र के नागरिकों को राहत पहुंचाई जाए।

✍🏻विशेष रिपोर्ट-- प्रगति न्यूज़ 



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above