सीयाखोह गांव में मोक्षधाम हेतु भूमि चिन्हित, प्रशासन व ग्रामवासियों की उपस्थिति में लगाया गया बोर्ड

गांव सियाखोह में आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को खसरा नंबर 79, मुख्य सड़क SH-108 के पास मोक्षधाम (श्मशान घाट) के लिए भूमि निर्धारित की गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्थल पर बोर्ड लगाया गया, जिससे क्षेत्र में अंतिम संस्कार हेतु एक समुचित व स्थायी स्थान सुनिश्चित हो सके।

इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, ग्राम सियाखोह के समस्त ग्रामीणजन, तथा अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी (युवा प्रकोष्ठ) के जिला अध्यक्ष एडवोकेट केशव सिरोहीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

"मोक्षधाम जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति से न सिर्फ ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह सामाजिक समरसता की दिशा में भी एक अहम कदम है।"

ग्रामवासियों ने प्रशासन का आभार जताते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता की पूर्ति बताया और सामूहिक प्रयासों की सराहना की।