दिनदहाड़े 2.5 लाख की लूट, 24 घंटे बाद भी खाली हाथ पुलिस

0

खैरथल मंडी में बदमाशों ने हथियार की नोंक पर की वारदात

08 जुलाई 2025 | ✍️ प्रगति न्यूज़ ब्यूरो

खैरथल: खैरथल मंडी में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। श्याम इंडस्ट्रीज के मुनीम दाताराम गुर्जर पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार तानकर ₹2.5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। खास बात यह रही कि बदमाशों की बाइक पर नंबर नहीं था और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।

घटना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने तीन टीमें गठित कर छानबीन शुरू कर दी है। लगातार CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।

किशनगढ़बास सीओ राकेश निर्वाण ने बताया कि:

"हमारी टीमें लगातार प्रयासरत हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

हालांकि, मंडी व्यापारियों में नाराज़गी है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। व्यापारियों ने पूछा है:

"क्या अब मंडी भी महफूज़ नहीं रही? अगर दिन में लूट हो रही है और 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है, तो हम अपनी कमाई कैसे सुरक्षित रखें?"

इस घटना से ठीक कुछ दिन पहले श्याम नगर में भी एक चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ। ऐसे में व्यापारियों का विश्वास पुलिस पर से डगमगाने लगा है।

🟠 प्रगति न्यूज़ की अपील:
प्रशासन से मांग की जाती है कि मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग हो और लूट के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*