संवाददाता: अनिल बजाज, मुंडावर खैरथल जिले के ततारपुर चौराहे के समीप सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने खैरथल रोड पर कार सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
गोली लगने से उपेंद्र सैन पुत्र कमलेश निवासी खैरथल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं दूसरा युवक हेमसिंह पुत्र रामफल निवासी बाला डेहरा भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही ततारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्परता से सीएचसी भिजवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी रतनलाल भार्गव स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना किसी रंजिश या आपराधिक गैंगवार का परिणाम हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं।
दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।